Sad Shayari on life - जीवन पर दुखद शायरी 

Sad Shayari on life - जीवन पर दुखद शायरी
Sad Shayari on life

Sad Shayari on life - जीवन पर दुखद शायरी :- जीवन दुखों से भरा है और जीवन में कुछ भी आसान नहीं है। हर किसी के जीवन में एक छिपी हुई लेकिन निश्चित उदासी है जो आपको इतना बुरा महसूस कराती है कि कभी-कभी आप कहीं छिपना चाहते हैं। जब आप खुश रहना चाहते हैं, तो जीवन आपको अचानक उदास कर देता है। 

दुख और जीवन के बीच एक बड़ा बंधन है। फिर, ये शायरी के शब्द हैं जो दुखी जीवन के अंधेरे में आशा की किरण लाते हैं। हम शायरी नेटवर्क पर हमेशा उन शब्दों को गढ़ने की कोशिश करते हैं जो इस दिल दहला देने वाली ज़िंदगी जीने वाली बेचैन आत्मा को शांत कर सकें.


आँसू निकल पड़े…
इतना तो ज़िंदगी में, न किसी की खलल पड़े,
हँसने से हो सुकून, न रोने से कल पड़े,
मुद्दत के बाद उसने, जो की लुत्फ़ की निगाह,
जी खुश तो हो गया, मगर आँसू निकल पड़े।

इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए।

तेरी आँखों में सच्चाई की एक राह दिखाई देती है,
तू है मोहब्बत का दीवाना ऐसी चाह दिखाई देती है,
माना कि ठोकर खाई है जमाने में बेवफाओं से,
पर तू आशिक है तुझमें मोहब्बत की चाह दिखाई देती है।

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी।

तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।

Sad Shayari
Sad Shayari



ज़रा सी चोट लगी, कि चलना भूल गए,
शरीफ लोग थे, घर से निकलना भूल गए,
तमाम शहर में घूमे किसी ने नहीं पहचाना,
हम एक रोज़ जो चेहरा बदलना भूल गए!

किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,
मैं हर दिन जाग तो जाता हूं ज़िन्दा क्यूं नहीं होता।

न सो सका हूँ न शब जाग कर गुज़ारी है
अजीब दिन हैं सुकूँ है न बे-क़रारी है 


जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमारी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतजार हैं। 

किसी ने न चाह कर भी कितना चाह लिया मालूम पडा,
पत्थर ने चोट देकर जब चलना सिखा दिया… 



अगर आप को ये Sad Shayari on life - जीवन पर दुखद शायरी  पसंद आये हो तो आप ये अपने फ्रेंड एंड फैमिली को व्हात्सप्प एंड फेसबुक पर सेंड करे एंड माय फेसबुक और इंस्ट्राग्राम के पेज को लाइक एंड फोल्ल्विंग करे और हमें बातये कमेंट करके.

Read More:-






Best personality quotes in Hindi